- समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने हर विभाग को दी चेतावनी

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 के लिए चल रहे कार्यो को कम्प्लीट कराने के लिए अब केवल तीन महीने का समय ही सभी विभागों के पास बचा हुआ है। जिसको लेकर कमिश्नर डा। आशीष गोयल ने बुधवार को कार्यो की समीक्षा की और तीन महीने के अंदर यानी 31 अक्टूबर तक सभी कार्यो को कम्प्लीट किए जाने की चेतावनी अधिकारियों को दी। कहा कि अधिकारी अपना रवैया बदलें और काम में तेजी लाएं। वहीं बरसात में पब्लिक की समस्या को देखते हुए उन्होंने गढ्डायुक्त सड़कों को चलने लायक बनाने का निर्देश दिया।

गांधी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने कहा कि सड़क की चौड़ाई जितनी निर्धारित की गई है, उसमें एक इंच भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दो माह के अंदर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हर हाल में पूरा करना होगा। वहीं फ्लाईओवर और आरयूबी का निर्माण भी 31 अक्टूबर तक पूरा कर नवंबर के फ‌र्स्ट वीक में लोकार्पण के लिए तैयारी कर लें।

कमिश्नर ने पीडब्लूडी, विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अन्य कार्यदायी विभागों को 31 अक्टूबर तक सारा काम पूरा करने का निर्देश दिया है।