डीएम ने फोर लेन सड़कों की समीक्षा की

31 मार्च से पहले बाटा जाएगा मुआवजा

ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में जिले में बन रही फोर लेन सड़कों की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जारी बाजार से घूरपुर तक भूमि अधिग्रहण का काम 95 फीसदी हो चुका है। इसके उपरांत मुआवजा का कार्य पूरा न होने पर डीएम ने एसडीएम बारा पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने 31 मार्च तक मुआवजा वितरण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बची हुई भूमि को तत्काल अधिग्रहीत किया जाए। अगर दोनों में से कोई भी प्रक्रिया शेष रही तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित एडीएम की होगी।

दूर करें विवाद

डीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में कोई विवाद हो तो उसे दूर कर लिया जाए। उन्होंने इसकी जिम्म्ेदारी एसडीएम बारा, एसपी यमुनापार और संबंधित एसओ को सौंपी है। अभी तक 104 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है और शेष बची धनराशि 85 करोड़ का वितरण किया जाना बाकी है। कार्यदायी संस्थाओं को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रात में दो शिफ्टों में काम पूरा कराया जाए। बारिश के पूर्व हर हाल में सड़कों का निर्माण पूरा करा लिया जाए।