रिवीजन पर करें फोकस

ALLAHABAD:अब स्टूडेंट्स के पास टाइम नहीं बचा है। इसलिए जरूरी है कि वे नया चैप्टर पढ़ने के बजाए रिवीजन पर फोकस करें। खासतौर पर सीबीएसई बोर्ड में क्लास ट्वेल्थ के बायोलॉजी के स्टूडेंट्स जेनेटिक्स, रिप्रोडक्शन, इनवायरमेंटल बायोलॉजी, प्लांट रीडिंग जैसे चैप्टर्स पर अधिक ध्यान दें। पढ़ते समय शार्टनोट तैयार करें। बोर्ड के प्रैक्टिकल के दौरान देखा जाता है कि स्टूडेंट्स स्पॉटिंग के दौरान तीन सेक्शन में से एक ही करते हैं। जबकि इसके तीनों सेक्शन डाइग्राम, कमेंट व आइडेंटिफिकेशन को करना अनिवार्य होता है। एग्जाम के दौरान सबसे महत्वपूर्ण काम टाइम मैनेजमेंट करने का होता है।

आशा पाण्डेय

टीचर, क्लास क्ख्

बिशप जार्ज स्कूल एंड कालेज