- संशोधन में मेरठ के 284 बूथों पर नहीं कटा एक भी वोट

- प्रशासन की रडार पर बीएलओ, 15 सितंबर के बाद कार्यवाई तय

अखिल कुमार

Meerut। मेरठ के 2,320 बूथ में से 284 ऐसे बूथ हैं, जिनमें पिछले पांच वर्षो में न तो एक भी मतदाता की मौत हुई है और न ही कोई मतदाता शिफ्ट हुआ है। साथ ही न ही किसी का दोहरा वोट है। चौंक गए ना आप, दरअसल, प्रशासन भी इन आंकड़ों को देखकर चौंक गया था 284 बूथों पर तैनात बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) ने विधानसभा निर्वाचक नामावली पुनर्रीक्षण के दौरान बेहद लापरवाही बरती। यही नहीं, पांच साल पुराने डाटा को ही कॉपी कर दिया। पकड़ में आने के बाद डीएम ने ऐसे बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

क्या है प्रकरण

विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर मेरठ समेत सूबे के विभिन्न जनपदों में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में संशोधन का कार्य चल रहा है। अप्रैल 2016 से जून 2016 तक संबंधित बीएलओ ने घर-घर जाकर डुप्लीकेट वोटर के वोट काटने का काम किया था। पांच अगस्त तक समग्र रिपोर्ट में मेरठ जनपद के कुल 2,320 बूथों में से 2036 बूथ पर 47 हजार 957 मतदाताओं के डुप्लीकेट वोट काटे गए। वहीं, 284 ऐसे बूथ थे जिनमें एक भी मतदाता का वोट नहीं काटा गया। समीक्षा के दौरान डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी जगत राज ने गोरखधंधे को पकड़ा और स्पष्टीकरण तलब किया।

नगरों में गोरखधंधा

निर्वाचन विभाग के मुताबिक यह गोरखधंधा ज्यादातर नगर क्षेत्र के बूथ में है। बीएलओ ने पांच साल पुरानी लिस्ट को उठाकर कॉपी कर दिया है। डीएम के निर्देश पर उप निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन दिनेश चंद्र ने बीएलओ को दोबारा घर-घर जाकर निरीक्षण के आदेश दिए। अंतिम तिथि 5 अगस्त तक बीएलओ ने जांच कर नई सूची नहीं दी। वहीं प्रशासन ने लापरवाह बीएलओ के लिए कार्रवाई की भूमिका बना ली है।

गिरफ्तारी भी संभव

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन में कार्रवाई के प्रावधान हैं। एडीएम प्रशासन का कहना है कि विभागीय कार्रवाई के अलावा मुकदमा दर्ज होने की स्थिति में गिरफ्तारी तक हो सकती है। फिलहाल 15 सितंबर के बाद एक बार फिर इन बूथों में घर-घर जाकर पुनर्रीक्षण का कार्य किया जाएगा। बता दें कि निर्वाचन नामावली में तीन श्रेणियों में वोट काटने का काम किया जाता है। प्रथम वोटर की मृत्यु पर दूसरी उसके कहीं और शिफ्ट होने और तीसरी श्रेणी में एक वोटर के दो वोट बनने की स्थिति में।

---

मेरठ में 284 बूथ पर बीएलओ ने डुप्लीकेट मतदाताओं के वोट काटने में लापरवाही बरती है। प्रकरण संज्ञान में आया है, निर्वाचन विभाग को संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बूथ का दोबारा सर्वे किया जाएगा।

-जगत राज, डीएम, मेरठ

---

एक नजर

विधानसभा मृत शिफ्टेड रिपीटेड कुल

सिवाल खास 3508 3085 318 6911

सरधना 4025 5762 345 10132

हस्तिनापुर 4198 3585 286 8069

किठौर 4281 3514 362 8157

मेरठ कैंट 1692 3315 72 5079

मेरठ 1643 1752 1155 4550

मेरठ साउथ 1024 3090 945 5059

कुल 20371 24103 3483 47957

बीएलओ की जानकारी के लिए तहसील एवं जिला मुख्यालय पर निर्वाचन कार्यालय में संपर्क करें।