KANPUR: बिजली चोरी पर केस्को और सख्त हो चला है। बिजली चोरी पकड़े जाने पर कम्पाउंडिंग फीस व दोगुना रेवेंयू असेसमेंट भरकर भी बिजली चोर मुकदमें से नहीं बच सकेंगे। इसके साथ ही बिजली चोरी पकड़ने के लिए केस्को की विजिलेंस टीम को अब कम्पाउंडिंग फीस का क्0 परसेंट ईनाम भी मिलेगा। जिससे वह अधिक से अधिक बिजली चोरी पकड़े। खासतौर पर बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी रोके। यही नहीं बिजली चोरी पकड़ने के टारगेट भी पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।

 

नियमों में किया गया बदलाव

अब बिजली चोरी पकड़ने पर विजिलेंस टीम बिजली चोर का कनेक्शन काटकर उसके खिलाफ मुकदमा जरूर दर्ज कराएगी। ये जरूर है कि कम्पाउंडिंग फीस और दोगुना रेवेंयू असेसमेंट जमा करने पर बिजली चोर को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विजिलेंस टीम मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगा देगी।

 

अब टारगेट का कोई टेंशन नही

सिटी के बिजलीघर परेड, जरीबचौकी सहित कई डिवीजन में भ्0 परसेंट से भी ज्यादा लाइनलॉस है। बिजली चोरी रोकने के लिए केस्को की विजिलेंस टीम को पहले क्8 लाख रुपए मंथली कम्पाउंडिंग वसूलने का टारगेट दिया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर ख्7 लाख मंथली कर दिया गया था। इसके अलावा हर महीने क्भ्0 बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर कराने का टारगेट था। इसकी वजह से विजिलेंस टीम का ध्यान बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी पकड़ने की बजाए टारगेट पूरा करने पर अधिक रहता था। इस खानापूरी की वजह से कम्पाउंडिंग फीस तो शासन को मिल जाती थी, लेकिन रेवेंयू असेसमेंट नहीं मिल पाता था। अब नियमों में बदलाव के साथ केस्को के विजिलेंस टीम का टारगेट खत्म कर दिया गया है। अब टीम को बिजली चोरी पकड़ने पर कम्पाउंडिंग फीस का क्0 फीसदी इनाम के तौर पर मिलेगा। जिससे कि विजिलेंस टीम इनाम की वजह से अधिक से अधिक बिजली चोरी पकड़े। छोटी ही नहीं बड़ी बिजली चोरी पकड़ने पर ज्यादा ध्यान लगाए।

 


 

यूं पड़ें बिजली चोरी पकड़ने का छापे

बिजली चोरी पकड़ने को छापे-- 9908

बिजली चोरी पकड़ी- फ्ख्ख्0

एफआईआर- 9म्ख्

कम्पाउंडिंग-- ख्ख्भ्8

कम्पाउंडिंग फीस- ख्म्ख्.फ्फ् लाख

रेवेंयू असेसमेंट-- 97ब् लाख

 

 

ये है बिजलीचोरी, लाइनलॉस

डिवीजन-- एटीसी लॉस

नवाबगंज-- ब्फ्.फ्9

फूलबाग-- फ्म्.9भ्

जरीबचौकी-- भ्फ्.फ्ब्

इलेक्ट्रिसिटी हाउस-- भ्फ्.7क्

आलूमंडी कोपरगंज-- भ्म्.क्7

 

गुमटी-- फ्8.80

रतनपुर-- म्7.म्क्

दादा नगर-- भ्9.ख्भ्

गोविन्द नगर-- फ्0.म्क्

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा-- ख्फ्.क्म्

 

किदवई नगर-- ब्7.ब्भ्

जाजमऊ-- ब्0.म्फ्

हैरिसगंज-- भ्म्.फ्फ्

नौबस्ता-- फ्9.0म्

दहेली सुजानपुर-- ब्0.फ्9

 

कल्याणपुर-- ब्भ्.98

सर्वोदय नगर-- ख्9.7फ्

विकास नगर- ब्फ्.भ्0

टोटल-- ब्7.फ्7 परसेंट

 

(एग्रीगेट टेक्निकल एंड कामार्शियल लॉस परसेंट में है, डेटा अप्रैल,ख्0क्7 का है)

 

कम्पाउंडिंग फीस भरने पर लगेगी फाइनल रिपोर्ट

 

कैटैगरी-- कम्पाउंडिंग फीस

रेजीडेंशियल- ब् हजार रुपए प्रति किलोवॉट

कॉमार्शियल- क्0 हजार रुपए प्रति किलोवॉट

इंडस्ट्रियल- ख्0 हजार रुपए प्रति हॉर्सपॉवर

टेम्परेरी- क्0 हजार रुपए प्रति किलोवॉट

आर्गनाइजेशन- क्0 हजार रुपए प्रति किलोवॉट

नॉन प्रॉफिटेबल ट्रस्ट- ब् हजार रुपए प्रति किलोवॉट

प्रॉफिटेबल ट्रस्ट- क्0 हजार रुपए प्रति किलोवॉट