- सीएम हरीश रावत को प्रदेश अध्यक्ष सौपेंगे कर्मचारियों का इस्तीफा

- लंबे समय से स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन

DEHRADUN: स्थाई नियुक्ति की मांग पर सरकार द्वारा दिए जा रहे कोरे आश्वासनों से नाराज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। संजय चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री हरीश रावत से वार्ता के लिए समय मांगा गया है। सीएम से मुलाकात के बाद प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारियों का सामुहिक इस्तीफा सीएम को सौंप दिया जाएगा।

मांगों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने आन्दोलन को उग्र कर दिया है। त्यागी रोड स्थित एक होटल में मंगलवार को प्रदेशभर के सभी जिलों से आए सैकड़ों पदाधिकारियों ने आन्दोलन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की। इसी दौरान जिलों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के सभी कर्मचारियों का सामुहिक इस्तीफा प्रदेश कार्यकारिणी को सौंप दिया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा। संजय चौहान ने कहा कि सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने बीते ख्फ् अगस्त को लिखित आश्वान देते हुए ख्0 दिन के भीतर रास्ता निकालने की बात कही थी, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी हालात जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि सीएम से समय मांगा गया है। सीएम से जैसे ही वार्ता का समय मिलता है तो सामुहिक इस्तीफा दे दिया जाएगा।