Meerut : बीएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को समर कैंप का समापन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंग्लिश क्विज में रिया व किड्स में प्रियांशी ने बाजी मारी। स्कूल की प्रिंसीपल शालिनी सिंह ने बताया कि शनिवार को पिछले क्भ् दिन से चल रहे समर कैंप का समापन हो गया है। समर कैंप के दौरान इंग्लिश ग्रुप डिस्कशन, अंग्रेजी क्विज, कम्प्यूटर व डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रिया प्रथम, अंशिका द्वितीय व गिन्नी तृतीय स्थान पर रही, जबकि किड्स में प्रियांशी, शौर्य व तमन्ना ने बाजी मारी। प्रिंसीपल ने समर कैंप समापन के दौरान बच्चों को कुरकुरे व टॉफियां बांटी। इस मौके पर गनिया अख्तर, हेमंत शर्मा, मोहित कुमार, अर्जुमंद बानो, ज्योति राणा आदि टीचर्स मौजूद रहे।

युगांडा में जीवनदूत बने मेरठ के डाक्टर अंकुर

मेरठ : मेरठ की प्रतिभाएं अपनी काबिलियत से विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही हैं। चिकित्सा जगत में जहां एक ओर चिकित्सकों में सेवाभाव खत्म हो रहा है, वहीं पर मेरठ के युवा डॉक्टर अंकुर राकेश पिछले क्ब् महीनों से युगांडा के लोगों के लिए जीवनदूत साबित होते रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ लोगों को राहत कैंपों में मदद पहुंचाई, बल्कि कई मामलों में हादसों के शिकार लोगों को बचाने में भी कामयाब हुए। युगांडा के मिशन से लौटे अंकुर ने बताया कि वहां 'डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर' के इस अभियान में उनकी टीम खास तौर पर आठ हजार एचआइवी पीडि़तों के इलाज में लगी हुई थी। हालांकि इस दौरान उनकी टीम ने सेवाभाव को प्राथमिकता देते हुए जरूरतमंदों को कई बार आपातकालीन चिकित्सा सेवा मुहैया करवाई। एक वाकये को याद करते हुए अंकुर ने बताया कि एक बार वह सड़क हादसे के बाद अचेत पड़े चार लोगों की जिंदगी बचाने में कामयाब रहे, जिसकी उन्हें बेहद तसल्ली है। 'डॉक्टर्स विदाउट बार्डर' से पहले राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के साथ जुड़े रहे एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ। अंकुर कहते हैं कि वह भविष्य में भी ऐसे अभियान से जुड़कर जनसेवा करते रहेंगे। फिलहाल वह भारत के सात राज्यों में ऐसे अभियान चलाकर आंकड़ों को एकत्रित कर रहे हैं।