मुंबई (ब्यूरो)। फिल्म 'काबिल' की शूटिंग के दौरान नेत्रहीन किरदार निभाने का एहसास रितिक रोशन को इतना झकझोर गया कि पिछले साल उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर नेत्रदान की घोषणा कर दी थी। उनके अलावा, आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारे अपने अंगदान की बात कह चुके हैं। 
अंगदान का लिया संकल्प 
अब इस फेहरिस्त में नया नाम रिचा चढ्डा का जुड़ गया है। उन्होंने भी अंगदान करने का संकल्प लिया है। दरअसल, हर साल अंगों की अनुपब्लधता के चलते लाखों लोग अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा करते रह जाते हैं। अंगदान की जागरूकता संबंधी एक कार्यक्रम के दौरान रिचा ने न सिर्फ खुद अंगदान की बात कही, बल्कि लोगों से अंगदाता बनकर दूसरों को जीवनदान देने के लिए भी अपील की। 
सेलिब्रिटी को आना चाहिए आगे 
रिचा ने कहा, 'हमारे देश में अंगदान को लेकर जागरूकता की कमी है। उसके चलते अंगदाताओं की कमी है। अंगदान को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की धारणाएं हैं। मुझे लगता है सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे इस नेक काम के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।'

 

मुंबई (ब्यूरो)। फिल्म 'काबिल' की शूटिंग के दौरान नेत्रहीन किरदार निभाने का एहसास रितिक रोशन को इतना झकझोर गया कि पिछले साल उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर नेत्रदान की घोषणा कर दी थी। उनके अलावा, आमिर खान, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सितारे अपने अंगदान की बात कह चुके हैं। 

अंगदान का लिया संकल्प 

अब इस फेहरिस्त में नया नाम रिचा चढ्डा का जुड़ गया है। उन्होंने भी अंगदान करने का संकल्प लिया है। दरअसल, हर साल अंगों की अनुपब्लधता के चलते लाखों लोग अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा करते रह जाते हैं। अंगदान की जागरूकता संबंधी एक कार्यक्रम के दौरान रिचा ने न सिर्फ खुद अंगदान की बात कही, बल्कि लोगों से अंगदाता बनकर दूसरों को जीवनदान देने के लिए भी अपील की। 

सेलिब्रिटी को आना चाहिए आगे 

रिचा ने कहा, 'हमारे देश में अंगदान को लेकर जागरूकता की कमी है। उसके चलते अंगदाताओं की कमी है। अंगदान को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार की धारणाएं हैं। मुझे लगता है सेलिब्रिटी होने के नाते मुझे इस नेक काम के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk