ALLAHABAD: राजकीय आस्थान की करोड़ों की जमीन कब्जा करने वाले तहसीलदार के खिलाफ डीआईजी की फटकार के बाद मंगलवार को शिवकुटी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने यह मुकदमा सीएम की ट्वीट के बाद दर्ज किया है। मुकदमा शहर के एक आरटीआई एक्टिविस्ट की तहरीर पर दर्ज किया गया है।

स्टेनली रोड पर राजकीय आस्थान की 14 बिस्वा जमीन कब्जा करने के मामले में पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। तेलियरगंज के रहने वाले आरटीआई एक्टविस्ट त्रिलोकी सिंह ने लोकल स्तर पर सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ट्वीट करके पूरा घटनाक्रम बताया था। सोमवार को एक मुकदमा दर्ज चुकी शिवकुटी पुलिस ने तहसीलदार संतोष कुमार सोनकर के खिलाफ के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। एडीए के अधिकारियों ने जमीन की सीलिंग कार्रवाई की। त्रिलोकी सिंह का कहना है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद तहसीलदार व उसके साथियों ने मिलकर मुझ पर हमला किया। उन्होंने डीआईजी विजय कुमार से मिलकर पूरी बात बताई तो उन्होंने एसओ को जमकर फटकार लगायी। डीआईजी की फटकार के बाद पुलिस ने त्रिलोकी सिंह की तहरीर पर तहसीलदार संतोष सोनकर निवासी बद्री आवास योजना रसूलाबाद समेत तीन अन्य के खिलाफ हमला, मारपीट, धमकी और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है। डीआईजी का कहना है कि पुलिस की भूमिका की जांच की जा रही है।