आला अधिकारियों के इंस्पेक्शन के बाद जिला अस्पताल दीनदयाल उपाध्याय में दिखी रौनक

मेन गेट से लेकर पेशेंट्स वॉर्ड तक रही साफ-सफाई

VARANASI : पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक हॉस्पिटल शनिवार को चमकता दिखा। हॉस्पिटल के मेन गेट से लेकर पेशेंट वॉर्ड तक साफ-सफाई हुई। पेशेंट के तीमारदारों के लिए बना रैन बसेरा भी काफी क्लीन रहा। शुक्रवार को जिले के प्रशासनिक ऑफिसर्स का हॉस्पिटल में हल्ला बोल दौरे का नतीजा था ये। जहां ऑफिसर्स ने कई गड़बड़ी पकड़ी थी।

कुछ स्टॉफ को थी भनक

लोकल परचेज के नाम पर हुए लाखों के गोलमाल को लेकर हॉस्पिटल में सन्नाटा छाया रहा। हालांकि कुछ स्टॉफ को इसकी भनक पहले से ही थी। उन्हें मालूम था कि इस तरह का गबन हो रहा है। इसलिए अब सभी रजिस्टरों को राइट टाइम किया जा रहा है। दवा स्टोर में भी कुछ चेजिंग की गई है।

दो फार्मासिस्ट्स पर गिरी थी गाज

फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार ने क्भ्00 पैरासिटामॉल टैबलेट रखते हुए भी पेशेंट्स में वितरण नहीं करने व चीफ फार्मासिस्ट राकेश कुमार सिंह द्वारा लोकल परचेज के नाम पर दवाओं की खरीद फरोख्त व बिल बाउचर बिना रजिस्टर मेंटन करने पर अधिकारियों की टीम ने दोनों पर कार्रवाई के लिए सीएमएस को लेटर भी लिखा था।