RANCHI: दिवाली में किसी भी अनहोनी से निपटने को लेकर रिम्स प्रबंधन पूरी तरह सतर्क है। डॉक्टरों को अपने डिपार्टमेंट में रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि दिवाली के दौरान कोई भी घटना घटती है तो तत्काल मरीज का इलाज किया जा सके। मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने एंबुलेंस के प्रभारी चालक को भी पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है। इसमें जरूरी दवाओं के अलावा, इक्विपमेंट भी रहेगा। वहीं प्रभारी डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने बताया कि बर्न वार्ड और ट्रामा सेंटर के स्टाफ को तैनात रहने को कहा गया है। चूंकि दिवाली में आग से झुलसने और एक्सीडेंट की घटनाएं ज्यादा होती है।

सुरक्षित दिवाली मनाएं

दिवाली को लेकर ईशान स्किन केयर हॉस्पिटल मेडिकल चौक बरियातू की कॉस्मेटिक लेजर सर्जन डॉ सरोज राय ने लोगों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि पटाखों से जलने की स्थिति में तुरंत शरीर के उस हिस्से को ठंडक पहुंचाएं। खुले नल के नीचे रखें, जब तक जलन कम न हो। फिर बर्फ या ठंडे पानी में भिगोए कपड़े से भी थोड़ी देर ढक सकते हैं। क्भ्-ख्0 मिनट बाद ऑइनमेंट क्रीम लगाएं और जले हुए हिस्से को साफ व सूखे कपड़े या बैंडेज से कवर करें।

इनका रखें ख्याल

-घर से बाहर निकलते वक्त पूरी बॉडी को अच्छी तरह ढक लें

-चेहरे को बार-बार पानी से धोते रहें

-एलोवेरा जेल युक्त क्रीम या मॉइस्चराइजर यूज करें

-क्लिंजर का इस्तेमाल करें

-स्किन में एलर्जी हो, तो डॉक्टर से मिलें