खूब किए सवाल
डॉ एसके छत्रसाल सबसे पहले फोरेंसिक मेडिसीन डिपार्टमेंट के लेक्चर हॉल का जायजा लिया। इसके बाद पीजी रिसर्च हॉल, सेमिनार रूम, डिस्कशन रूम और लाइब्रेरी का इंस्पेक्शन किया।

फ्रीजर खराब है या मीटर?
जब वे मोर्चरी का इंस्पेक्शन कर रहे थे तो उनका ध्यान यहां के डीप फ्रीजर के मीटर पर चला गया। उन्होंने मीटर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका टेंपरेचर तो 0 और 20 डिग्री के बीच बता रहा है। आखिर डीप मीटर खराब है या मीटर, यह बताने को रिम्स एडमिनिस्ट्रेशन से कहा। डिस्कशन हॉल में लगे एग्जॉस्ट फैन के खराब होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई.यहां से निकलने के बाद डॉ छत्रसाल ने लाइब्रेरी और म्यूजियम का भी जायजा लिया।