स्लग: रिम्स के डीएस ने हॉस्पिटल का किया इंस्पेक्शन, मिलीं गड़बडि़यां

-डायरेक्टर को करेंगे रिपोर्ट, होगी कार्रवाई

-ऑपरेशन में होती है परेशानी, कहने पर करते हैं आनाकानी

RANCHI: रिम्स के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ। गोपाल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को हास्पिटल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान कई जगहों पर उन्हें गड़बडि़यां मिलीं। जब वह आपरेशन थिएटर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि एक बजे के बाद एनेस्थिसिया के एक्सपर्ट नजर ही नहीं आते हैं। अगर रहते भी हैं तो काम करने में आनाकानी करते हैं। इससे आपरेशन करने में परेशानी होती है। वहीं कई बार तो आपरेशन चलता रहता है और वे निकल जाते हैं। इसपर डीएस ने कहा कि वह इसकी कंप्लेन डायरेक्टर से करेंगे और जरूरत पड़ी तो उनपर कार्रवाई भी की जाएगी।

जूनियर डॉक्टरों की कमी

डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ। श्रीवास्तव इंस्पेक्शन के दौरान सुपरस्पेशियलिटी कैंपस भी गए और उन्होंने पेडियाट्रिक सर्जरी की व्यवस्था देखी, जहां ओपीडी में केवल दो डॉक्टर मौजूद थे। वहीं एक भी जूनियर डॉक्टर नहीं था। इस पर डीएस ने कहा कि इसकी जानकारी भी डायरेक्टर को दी जाएगी। वहां मरीजों की संख्या को देखते हुए डॉक्टर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्डियोलॉजी के लिए भी पेडियाट्रिक सर्जरी वाली जगह की मांग की जा रही है। चूंकि कार्डियोलॉजी में मरीजों की तुलना में स्पेस की कमी है।