आइ इ6पै1ट

स्लग: रि6स में सड़ा सेब व सड़ी गो5ाी की स4जी मरीज को परोसने का मामला

-जल्द ही जांच कर तीन सदस्यीय कमिटी डायरे1टर को सौंपेगी रिपोर्ट

RANCHI (16 Dec): रिम्स में मरीजों को सड़ा हुआ फल देने के मामले में शनिवार को मानिटरिंग कमिटी ने किचन का इंस्पेक्शन किया। तीन सदस्यीय कमिटी एक-दो दिनों में इस मामले में अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंप देगी। इसके बाद ही रिम्स में आउटसोर्सिग पर काम कर रही प्राइम किचन सर्विस पर एक्शन होगा। बताते चलें कि इनडोर वार्ड में भर्ती मरीजों को सड़ा हुआ फल और तय चार्ट से कम डाइट देने की खबर दैनिक जागरण आइनेक्स्ट ने प्रमुखता से छापी थी। डाइटीशियन ने डीएस और डायरेक्टर से एजेंसी के खिलाफ कंप्लेन की थी। इसके बाद ही रिम्स की मानिटरिंग कमेटी इंस्पेक्शन करने किचन पहुंची थी।

डाइटीशियन के नहीं रहने पर मनमानी

आउटसोर्सिग पर काम करने वाली एजेंसी ने छह महीने पहले रिम्स में मरीजों को डाइट देने की कमान संभाली थी। इसके तहत मरीजों को बेड टू बेड पैक्ड खाना देना था। कुछ दिन अच्छी सर्विस देने के बाद एजेंसी ने मनमानी शुरू कर दी। वहीं डाइटीशियन के नहीं रहने पर एजेंसी के लोग अपनी मर्जी के मालिक बन जाते हैं। ऐसे में जब भी वह छुट्टी पर जाती हैं, तो मरीजों की डाइट में कटौती शुरू हो जाती है।