आई इम्पैक्ट--

-मामला न्यूरो वार्ड में काकरोच से मरीजों की परेशानी का

-दोबारा सफाई में लापरवाही पर सख्त चेतावनी भी

-आई नेक्स्ट ने 7 नवंबर के अंक में छापी थी खबर

RANCHI: रिम्स के न्यूरो वार्ड में काकरोच से मरीजों को हो रही परेशानी को हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने गंभीरता से लेते हुए एजेंसी के क्भ् दिनों का पेमेंट काटने का आदेश दिया है। साथ ही सफाई में दोबारा लापरवाही पर सख्त चेतावनी भी दी है। गौरतलब हो कि रिम्स में साफ-सफाई का काम एक एजेंसी को सौंपा गया है, जिसे प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

सफाई पर हर साल फ् करोड़ खर्च

वार्ड में काकरोच के आतंक की खबर आई नेक्स्ट ने सात नवंबर के अंक में प्रमुखता से छापी थी। इसमें हास्पिटल की सफाई ढंग से नहीं करने का खुलासा किया गया था। हास्पिटल में काकरोच के आतंक की खबर थी। जबकि सफाई के लिए क्लिनिंग एजेंसी को सालाना तीन करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। इसमें वार्डो की सफाई से लेकर हास्पिटल और हास्टल भी शामिल हैं। इसके बावजूद वार्ड में काकरोच के आतंक से मरीज हलकान रहते हैं।