-ओपीडी में आधे से भी कम हो गए पेशेंट्स, कई छुट्टी कराकर लौटे

-पिछले हफ्ते रिम्स के डॉ हेमंत व डॉ प्रकाश में हुई थी मारपीट

>ranchi@inext.co.in

RANCHI (18 Jan): रिम्स में दो सीनियर डॉक्टरों के विवाद और मारपीट का असर मरीजों पर भी पड़ने लगा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के पांचवें दिन ही मरीजों की संख्या घटकर आधी से भी कम हो गई है। इतना ही नहीं, कुछ मरीज हास्पिटल से छुट्टी कराकर जा भी चुके हैं। और कुछ मरीज अब भी इंतजार में है कि उनका इलाज रिम्स में ही होगा। बताते चलें कि पिछले हफ्ते रिम्स कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉ। हेमंत नारायण राय और डॉ। प्रकाश के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। इसमें दोनों को काफी चोटें आई थीं।

ओपीडी में आते थे 130 से अधिक मरीज

कार्र्डियो ओपीडी में घटना से पहले 130 से अधिक मरीज आते थे। लेकिन घटना के बाद से 50-55 मरीज ही इलाज के लिए आ रहे हैं। कुछ लोग तो इस विवाद के बाद से प्राइवेट हास्पिटलों का भी रूख करने लगे हैं। इससे मरीजों के साथ ही परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इलाज कराने में लोगों की जेब भी हल्की हो रही है।