आइ इंपैक्ट

स्लग: दैनिक जागरण आइनेक्स्ट में खबर छपने के बाद जागा रिम्स मैनेजमेंट

-बोले एमओ-डायलिसिस के लिए सभी जरूरी सामान अवेलेबल

-मरीजों को सभी सामान उपलब्ध कराने लगा रिम्स

RANCHI (23 Dec): डायलिसिस के दलाल मामले में शनिवार को रिम्स के डायरेक्टर डॉ आरके श्रीवास्तव ने प्रभारी सुपरिटेंडेंट डॉ जेके मित्रा को जांच का आदेश दे दिया। साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है। बताते चलें कि शुक्रवार को डायलिसिस यूनिट के बाहर मरीजों के परिजनों को किट समेत विभिन्नसामान दलालों द्वारा बेचने की खबर दैनिक जागरण आइनेक्स्ट में प्रमुखता से छापी थी। इसके बाद रिम्स प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है। डायरेक्टर ने कहा कि इतने बड़े हास्पिटल में हर चीज पर नजर रख पाना संभव नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कोई एक्शन लिया जाएगा।

दूसरे दिन नहीं दिखे दलाल

हास्पिटल की डायलिसिस यूनिट में शनिवार को आम दिनों की तरह ही मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा था, जहां मरीजों को सभी सामान रिम्स की ओर से दिया गया। इससे मरीजों के साथ ही परिजनों को भी कोई परेशानी नहीं हुई। इस दौरान एक भी दलाल यूनिट के बाहर नहीं दिखा। ड्यूटी में तैनात एक नर्स ने बताया कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ सामान रिम्स में नहीं होता है। ऐसे में मरीजों के परिजनों को बाहर से लाना पड़ता है। जबकि मेडिकल आफिसर स्टोर डॉ। रघुनाथ ने बताया कि डायलिसिस के लिए सभी सामान रिम्स में अवेलेबल है। यहां तक कि आर्टिफिशियल किडनी भी मरीजों को रिम्स ही उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा कई अन्य चीजें भी मरीजों को मुफ्त में ही दी जा रही है।