आई स्पेशल

स्लग: रिम्स डायरेक्टर ने सभी डॉक्टरों को लिखा लेटर, नियम न माननेवाले नपेंगे

-प्लाज्मा या प्लेटलेट्स की जरूरत है तो अब नहीं चढ़ेगा होल ब्लड

RANCHI: रिम्स में अब मरीजों को होल ब्लड की जगह कंपोनेंट्स ही चढ़ाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही मरीज को होल ब्लड चढ़ाने की परमिशन डॉक्टर देंगे। ब्लड और उसके कंपोनेंट्स मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए रिम्स प्रबंधन ने सभी डॉक्टरेों को पत्र लिखा है। इसमें बिना वजह मरीजों को होल ब्लड नहीं चढ़ाने की सख्त हिदायत दी गई है। ऐसे में कोई डॉक्टर अगर इसका उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि एक यूनिट ब्लड से तीन मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

एक यूनिट से तीन को फायदा

ब्लड की एक यूनिट से तीन लोगों को फायदा मिलेगा। इसमें होल ब्लड, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स लोगों को मिलेंगे। इसके लिए ब्लड की प्रोसेसिंग के दौरान ही कंपोनेंट्स निकालकर स्टोर कर लिया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर मरीजों को उस हिसाब से ही सप्लाई की जाएगी। ऐसे में होल ब्लड भी बर्बाद नहीं होगा। चूंकि कई बार मरीजों को होल ब्लड की जरूरत नहीं भी होती है, तो उसे चढ़ा दिया जाता है।