- रिम्स में लगातार आ रहे लापरवाही के मामले पर निशाने पर थे

- रिम्स निदेशक ने भी सरकार से की पदमुक्त करने की मांग

- डा। एसके चौधरी को हटाकर डा। विवेक कश्यप को प्रभार

रांची : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में लापरवाही के लगातार आ रहे मामलों को लेकर संस्थान के अधीक्षक डा। एसके चौधरी को हटा दिया गया है। स्वास्थ्यमंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने डा.एसके चौधरी के स्थान पर डा। विवेक कश्यप को इस पद की जिम्मेदारी देने का निर्देश रिम्स के निदेशक डा। बीएल शेरवाल को दिया है। इस निर्देश के आलोक में रिम्स के उपनिदेशक ने तत्कालीन प्रभाव से अधीक्षक को मुक्त करते हुए 24 घंटे के अंदर अपना प्रभार डा। विवेक कश्यप को देने को कहा है। डा। कश्यप वर्तमान में रिम्स में ही पीएसएम विभाग के अध्यक्ष हैं।

2018 में होंगे रिटायर

लापरवाही को लेकर लगातार विभागीय मंत्री के निशाने पर रहने तथा पद से हटाए जाने के आदेश के तुरंत बाद अधीक्षक डा। एसके चौधरी ने विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की मांग कर दी। हालांकि उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि जून 2018 है। अधीक्षक ने विभागीय मंत्री की कार्रवाई से नाराज होकर यह कदम उठाया है। हालांकि इस संबंध में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया। इतना जरूर कहा है कि वर्तमान परिस्थिति और नेतृत्व में उनका काम करना कठिन हो रहा था। बताया जाता है कि संस्थान में लापरवाही के लगातार आ रहे मामले पर मंत्री ने उनकी काफी फटकार लगाई थी। मंत्री पहले भी उनकी क्षमता पर सवाल उठा चुके हैं। इधर, संस्थान के निदेशक डा। बीएल शेरवाल ने तीन दिन पूर्व ही सरकार से पदमुक्त करने की मांग की है। बताया जाता है कि उनकी नियुक्ति दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में हो गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उन्हें पदमुक्त करने की कोई प्रक्रिया विभाग में शुरू नहीं हो पाई थी।