RANCHI : रि6स में 250 रुपए तक का सभी टेस्ट सिर्फ आई वॉश बनकर रह गया है। यहां तक कि 50 रुपए के टेस्ट के लिए भी पर्ची कटानी पड़ रही है। इतना ही नहीं, पर्ची कटवाने के लिए काउंटर पर मरीजों को घंटा 1यू में खड़ा भी रहना पड़ रहा है, जबकि इसी साल अप्रैल में ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां 250 रुपए तक के सभी टेस्ट फ्री में करने के निर्देश जारी किए थे, पर मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अभी भी कम कीमत के पैथोलॉजिकल टेस्ट के लिए मरीजों को जेब ढीली करनी पड़ रही है।

पहले पर्ची दो, फिर लेंगे सैंपल

रि6स में हर दिन तकरीबन 1500 मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। इनमें दौ सौ के लगभग ऐसे मरीज होते हैं, जिन्हें इलाज के सिलसिले में कोई न कोई टेस्ट कराने के लिए प्रेस्क्राइब किया जाता है। लेकिन, जब मरीज 250 रुपए से कम कीमत वाली टेस्ट कराने के लिए सेंट्रल लैब में जाते हैं तो उन्हें पर्ची लाने को कहा जाता है। खास बात है कि 45 रुपए के एलएफटी और 40 रुपए के आरएफटी के लिए भी उन्हें पर्ची कटाने को कहा जाता है। ऐसे में मरीज मजबूरी में काउंटर पर घंटों खड़ा रहकर पर्ची कटवाता है तो उसका सैंपल कले1ट किया जाता है। यहां तक कि सीबीसी टेस्ट के लिए 20 रुपए, सीबीसी काउंट प्लस पीबीएस कमेंट के लिए 30 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।