PATNA: सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद पटना यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल से बुधवार को ट्रायल रन शुरू होगा। इससे पहले परिवहन विाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, वीसी डॉ रास बिहारी प्रसाद सिंह सहित पुसू के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज और कैबिनेट के सदस्यों ने इसके रिंग बस सर्विस के रूट चार्ट पर चर्चा की। दिव्यांशु भारद्वाज ने बताया कि यह सर्विस पटना यूनिवर्सिटी में 35 साल बाद शुरू हो रही है। ट्रायल रन प्रतिदिन सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक हर 15 मिनट पर गांधी मैदान से एनआइटी मोड तक बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। बस में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा आदि आधुनिक उपकरण लगे होंगे। बस का न्यूनतम किराया पांच रुपये होगा। बस में 50 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए आरक्षित होगा। ट्रायल के बाद पुसू की ओर से सभी कॉलेजों में सर्वे कराकर एक रिपोर्ट परिवहन विभाग को सौंपी जाएगी। जीरो सेशन के बाद बस सर्विस का परिचालन शुरू हो जाएगा। बस पर चढ़ने के लिए आई कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।