RANCHI : रातू के सिमलिया नवाटोली के पास रिंग रोड एक हिस्सा अचानक धंस गया। गनीमत रही कि बुधवार की दोपहर रोड में बने गढ्डे को समय रहते लोगों ने देख लिया, जिस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पथ निर्माण विभाग को दी। विभाग के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबस पहले सावधानी का बोर्ड लगाया, इसके बाद जेएसईबी के द्वारा गढ्डे को भरा गया।

कंक्रीट ने छोड़ दी जमीन

रिंग रोड के अचानक धंसे से आसपास के लोग काफी हतप्रभ हैं। उन्होंने बताया कि इस रोड में जिस जगह पर गडढा हुआ हैस वहां पहले एक कुआं हुआ करता था। इस कुएं को ठीक से भरने के पहले ही रोड निर्माण का काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में यहां कंक्रीट ने जमीन छोड़ दी और तीन फीट का गढ्डा बन गया।

452 करोड़ रुपए हो चुके हैं खर्च

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिंग रोड के सातवें फेज के निर्माण के लिए आधारशिला रखी है। इससे पहले इस रोड के निर्माण पर अबतक 452 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। फेज सात के रिंग रोड की लंबाई 23.575 किमी है।