पांच मौके,जब खिलाड़ियों ने मैदान पर किया प्‍यार का इजहार
1. रियो ओलंपिक में रविवार को एक चाइनीज महिला तैराक He Zi ने जैसे ही सिल्वर मेडल जीता, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि यह खुशी तक दोगुनी हो गई तब उसके ब्वॉयफ्रेंड Qin Kai ने वहीं सबके सामने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। बताते चलें कि Qin Kai भी तैराक हैं और उन्होंने भी इस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

पांच मौके,जब खिलाड़ियों ने मैदान पर किया प्‍यार का इजहार
2. रियो में सोमवार को ब्रिटेन की एक घुड़सवार Charlotte Dujardin ने न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता, बल्िक वहां मौजूद उनके ब्वॉयफ्रेंड ने चारलेट के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया।

पांच मौके,जब खिलाड़ियों ने मैदान पर किया प्‍यार का इजहार
3. दूसरा मामला भी रियो ओलंपिक का ही है, अभी एक हफ्ते पहले महिला रग्बी मैच के बाद डियोडोरो स्टेडियम की स्थल प्रबंधक मार्जोरी एन्या ने सबके सामने ब्राजील की रग्बी खिलाड़ी के लिए शादी का प्रस्ताव रखा। मार्जोरी ने माईक्रो फोन उठाया और ब्राजील की खिलाड़ी इसादोरा सैलूलो के सामने शादी का प्रस्ताव रखा दिया। इसके बाद इसादोरा ने भी इसे स्वीकार कर लिया। और दोनों ने एक-दूसरे को किस किया। इस इसकी थोड़ी आलोचना भी हुई क्योंकि दोनों लड़कियां हैं।

पांच मौके,जब खिलाड़ियों ने मैदान पर किया प्‍यार का इजहार
4. ऐसा ही एक मामला 2014 में सामने आया था जब एक टेनिस मैच में नीदरलैंड्स की 25 वर्षीय मिशेला ने याना सेपेलोवा को 6-3, 4-6, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया की पूर्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी मिशेला के यह मैच जीतने के बाद उनके प्रेमी जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी मार्टिन एमरिच कोर्ट पर आ गए और उन्होंने घुटने के बल बैठकर शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर नीदरलैंड्स की खिलाड़ी ने हां बोल दिया। मिशेला ने कहा, 'यह मेरे लिए बड़ा सरप्राइज था।'

पांच मौके,जब खिलाड़ियों ने मैदान पर किया प्‍यार का इजहार
5. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पिछले साल दिसंबर में रोहित और उनकी गर्लफ्रेंड रही रितिका सजदेह ने शादी की। रोहित बताते हैं कि उन्होंने 28 अप्रैल को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। यह मैदान रोहित के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने इसी मैदान से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रोहित ने यहां से 11 साल की उम्र में करियर का पहला क्रिकेट मैच खेला था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk