लेकिन इस साल जून में इन लव होटलों में प्यार करने वालों को नहीं बल्कि दुनिया को विनाश से बचाने की चिंता करने वाले लोगों को ठहराया जाएगा. इनमें दुनिया के तमाम देशों के नेता भी शामिल होंगे.

ब्राजील के रियो दे जनेरो शहर में इस साल संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण संबंधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने वाला है जिसमें हिस्सा लेने के लिए 50 हज़ार प्रतिनिधियों के शहर में आने की उम्मीद है. लेकिन शहर के सामान्य होटलों में सिर्फ़ 30 हज़ार कमरे हैं. इसलिए ‘लव होटल’ मालिकों ने अपनी सेवाएँ देने का फ़ैसला किया है.

आम तौर पर प्रेमी युगलों से इन ‘लव होटलों’ में घंटे के हिसाब से पैसा लिया जाता है. लेकिन विदेशी मेहमानों की भारी भीड़ को देखते हुए होटल मालिक 160 डॉलर पर कमरा देने को तैयार हैं. मेहमानों को देखते हुए इन होटलों के कमरों की साज सज्जा में भी बदलाव किया गया है. वैसे तो यहाँ उत्तेजक किस्म का फर्नीचर रहता है और बिस्तरे के ठीक ऊपर छत पर आइने लगे होते हैं जिनमें प्रेमी युगल ख़ुद को काम क्रीड़ा करते देख सकते हैं. पर अब फ़र्नीचर बदला जा रहा है, हालाँकि छत के आइने वैसे ही रहेंगे.

एक होटल के मालिक सेकन्दीनो लीमा कहते हैं, “ये थोड़ा अटपटा तो होगा कि आम तौर पर हमारे पास आने वाले ग्राहक उस दौरान नहीं आएँगे लेकिन वो भी समझते हैं कि विदेशी मेहमानों को ठहराने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है.”

ब्राज़ील में ‘लव होटल’ का व्यापार पिछले कुछ बरसों में काफ़ी चल निकला है. पर विश्व पर्यावरण सम्मेलन के बाद इन होटल मालिकों के लिए व्यापार बढ़ाने के और भी मौक़े आएँगे. शहर में विश्व फ़ीफ़ा फुटबॉल प्रतियोगिता 2014 में होनी है और 2016 में ओलंपिक यहाँ होंगे. तो ‘लव होटल’ वालों की पौ बारह, प्रेमी जोड़े भले ही कसमसाते रहें !

International News inextlive from World News Desk