सेंट जेवियर कॉलेज में छात्रों के रिप्ड जींस पहनने पर बैन
मुंबई के धोबी तलाब स्थित सेंट जेवियर कॉलेज में छात्रों के रिप्ड और टॉर्न जींस पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस आशय के निर्देश कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दिए गए हैं। कुछ छात्रों को नियम के बारे में जानकारी ना होने पर इस तरह की जींस पहन कर आने पर कॉलेज गेट से ही गार्डस ने लौटा दिया। वैसे कॉलेज प्रशासन पहले भी छात्रों के लिए कई प्रकार के ड्रेस कोड लागू कर चुका है। जिसमें शार्ट और स्लीवलेस ड्रेस पहन कर आना शामिल है।  कॉलेज के प्रिसिपल के अनुसार रिप्ड या टॉर्न जींस पहन कर आना अशोभनीय तो है ही ये गरीब छात्रों का मजाक उड़ाने जैसा भी है। ये नियम सभी छात्रों के लिए है सिर्फ गर्ल स्टूडेंटस के लिए नहीं।  

लड़कियां सात बजे के बाद कैंपस से बाहर
वैसे ऐसे अनोखे कानून बनाने में सेंट जेवियर का ही नाम नहीं है, बल्कि माटुंगा वीरमाता जीजाबाई टेक्नॉलिजिकल इंस्टीट्यूट भी शामिल हैं। इस इंस्टीट्यूट में गर्ल स्टूडेंटस को शाम सात बजे के बाद कॉलेज कैंपस में रुकने की इजाजत नहीं है। सात बजे के बाद छात्रायें कैंपस में मौजूद लाइब्रेरी या लैब कहीं भी प्रवेश नहीं कर सकतीं, उन्हें कॉलेज कैंपस हर हाल में छोड़ देना होता है।

मुंबई के कॉलेज में रिप्‍ड जींस पर लगा बैन और भी कॉलेजों मे हैं अनोखे कानून

सिर्फ एक फैकेलिटी में लागू ड्रेस कोड
दूसरी ओर गिरगांव के विल्सन कॉलेज का हाल तो और भी अजीब है। इस कॉलेज में केवल BMM छात्रों को ड्रेस कोड का पालन करना पड़ता है। विभाग के बच्चों को स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेसेज पहन कर आने की इजाजत नहीं है। इस कॉलेज में बाकी विभागों के छात्र छात्रायें मनचाही ड्रेस कैरी करके कॉलेज आ सकते हैं। केवल BMM छात्रों को ये ड्रेस कोड फॉलो करना अनिवार्य है। हालाकि सभी कॉलेज के छात्र इन प्रतिबंधों को उचित नहीं मानते पर कॉलेज प्रशासन अपने नियमों को लेकर पूरी तरह सख्त है।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk