कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा। इस टेस्ट में भारत की पकड़ काफी मजबूत है। भारत के ड्राइविंग सीट पर आने की बड़ी वजह चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत की शतकीय पारी है। पुजारा ने पहली पारी में जहां 193 रन बनाए वहीं पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। पंत का टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा शतक है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ये दोनों शतक भारत के बाहर बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम में रिषभ पंत की जगह पक्की हो चुकी है। अब उनको शायद ही कोई खिलाड़ी रिप्लेस कर पाए।

पंत के शानदार प्रदर्शन से साहा की मुश्किल बढ़ी
पंत के टेस्ट क्रिकेट में इतने शानदार प्रदर्शन के चलते उनके सीनियर खिलाड़ी रिद्घिमान साहा की मुश्किलें जरूर बढ़ जाएंगी। इस बात को पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी मानते हैं। दरअसल पंत को साहा की जगह ही भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। साहा कंधे की चोट के चलते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर पंत को उनकी जगह टीम में खिलाया गया, हालांकि वहां पंत ने विकेटकीपिंग में कुछ गलतियां की मगर ऑस्ट्रेलिया टूर में उन्होंने इसमें जबरदस्त सुधार किया। यानी अब साहा फिट भी हो जाते हैं तो पंत को रिप्लेस करना बेहद मुश्किल नजर आता है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में एक बेहतरीन टेस्ट विकेटकीपर की कमी आ गई थी। बीच में साहा और पार्थिव पटेल कुछ मैचों में नजर आए मगर अब पंत पूरी तरह से छाए हुए हैं।

टेस्ट रिकाॅर्डरिषभ पंतरिद्घिमान साहा
मैच932
रन6961164
औसत49.7130.63
शतक23
कैच4075


बता दें रिद्घिमान साहा 2010 से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे वहीं रिषभ पंत ने 2018 में डेब्यू किया था।

शतक लगाने के बाद पंत का मां को लिखा ये मैसेज पढ़ आपकी आंखों से निकल आएंगे आंसू

72 सालों में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने रिषभ पंत

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk