features@inext.co.in
KANPUR: 23 मई को जब तय हो गया कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं तो न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने उन्हें बधाई दी। अब इस एक्टर ने देश की नई सरकार के सामने तीन डिमांड भी रखी हैं, जो उन्होंने देश की बेहतरी के लिए की हैं। उन्होंने न केवल पीएम मोदी बल्कि बीजेपी, अरुण जेटली और स्मृति ईरानी से भी इसकी तरफ ध्यान देने को कहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एक बार फिर से चुनकर आई बीजेपी सरकार, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और रिस्पेक्टेड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी एक रिक्वेस्ट है। मैं चाहता हूं कि इंडिया में फ्री एजुकेशन, मेडिकल, पेंशन वगैरह मुहैया कराने पर काम किया जाए'।

 


'मैंने कुछ ज्यादा बोल दिया हो तो माफ करें'
उन्होंने आगे कहा, 'यह काम आसान नहीं है पर अगर इस पर जल्द काम शुरू किया जाए तो हमें इसका नतीजा जरूर मिलेगा। यहां के हॉस्पिटल्स में मिलने वाले स्पेश्लाइज्ड ट्रीटमेंट के बारे में जानने के बाद लगता है कि ये चीजें सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही क्यों हैं जबकि अमेरिका के ज्यादातर डॉक्टर और टीचर इंडियन हैं। आपके पास नए पांच साल हैं। प्लीज इसके बारे में सोचें। अगर मैंने ज्यादा बोल दिया हो तो माफ करें पर एक सिटिजन के नाते अपनी बात रखना मेरी ड्यूटी है'।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk