बेन का तूफान
बेन स्टोक्स की तूफानी सेंचुरी के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने सोमवार को गुजरात लायंस पर 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नॉटआउट 103 रन बनाए, जिसके चलते पुणे ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इमरान ताहिर और जयदेव उनादकट की गेंदबाजी की बदौलत राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात लायंस को 19.5 ओवर में 161 रन पर समेट दिया था। इस जीत के साथ पुणे 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर कायम है। वहीं गुजरात 6 प्वॉइंट्स के साथ अब भी छठे स्थान पर है। पुणे सुपरजायंट्स ने महज 10 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जबकि चौथा विकेट 42 रन पर गिर गया था। रहाणे (4), स्मिथ (4) और मनोज तिवारी (0) सस्ते में आउट हुए, जबकि राहुल त्रिपाठी (6) रन आउट हो गए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। पहले उन्होंने एम एस धोनी (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 रन, जबकि डेनियल क्रिश्चियन (नॉटआउट 17) के साथ छठे विकेट के लिए अनबीटेन 49 रन जोड़े। स्टोक्स का यह पहला आईपीएल मैच था और इस आईपीएल में यह उनकी तीसरी सेंचुरी रही।
IPL 2017: मुंबई इंडियंस का चला जादू, आरसीबी को हरा प्वॉइंट्स टैली में पहुंचे टॉप पर

ipl 2017: स्टोक्स के तूफानी शतक की आंधी में उड़े लायंस

लायंस का स्कोर रहा नाकाफी
घरेलू मैदान पर पुणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ब्रेंडन मैकुलम (45) और ईशान किशन (31) की सलामी जोड़ी ने गुजरात को बढ़िया शुरुआत दिलाई। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 55 रन जोड़ डाले। कप्तान सुरेश रैना (08) लय हासिल कर पाते उससे पहले ही वह रनआउट हो गए। दसवें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर ताहिर ने एरोन फिंच (13) और ड्वेन स्मिथ (00) के विकेट झटककर गुजरात को दोहरे झटके दिए, जिससे स्कोर दस ओवर में चार विकेट पर 94 रन हो गया। मैकुलम की पारी का अंत 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने किया। रवींद्र जडेजा (19) और दिनेश कार्तिक (29) ने कुछ संघर्ष दिखाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। पुणे के लिए ताहिर और जयदेव ने तीन-तीन विकेट झटके।
IPL 2017: लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने निकाला दिल्ली का दम 10 विकेट से दी मात

IPL 2017: वार्नर की तूफानी सेंचुरी से जीते सनराइजर्स, 48 रनों से हारी कोलकाता नाइटराइडर्स

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk