155 रन ही जोड़ पाई

राहुल अनलकी रहे और महज 7 रन से अपनी पहली और मौजूदा टूर्नामेंट की पांचवीं सेंचुरी जडऩे से चूक गए। उनके अलावा पुणे के लिए सिर्फ बेन स्टोक्स (14) और अजिंक्य रहाणे (11) ही डबल फिगर तक पहुंच सके। बहरहाल इस जीत के साथ पुणे प्वॉइंट्स टैली में तीसरे पायदान पर पहुंच गया और प्लेऑफ के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी। ईडन गार्डेंस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन ही जोड़ पाई। मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 37, कोलिन डि ग्रैंडहोमे ने 36 और सूर्यकुमार यादव ने नॉटआउट 30 रन बनाए।

82 रनों का भारी अंतर

सुनील नरेन खाता भी नहीं खोल सके, जबकि गौतम गंभीर ने 24 रन बनाए। चोटिल रॉबिन उथप्पा की जगह खेलने आए शेल्डन जैक्सन सिर्फ 10 रन ही बना सके। पुणे के लिए जयदेव उनादकट और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो, जबकि बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और डेनियल क्रिश्चियन ने एक-एक विकेट चटकाया। आईपीएल के मौजूदा सत्र में कोलकाता का यह दूसरा लोएस्ट स्कोर है। इससे पहले कोलकाता ने बेंगलूर के खिलाफ इसी ग्राउंड में दस विकेट पर 131 रन बनाए थे। हालांकि उस मैच में गौती की सेना ने विराट के वीरों को महज 49 रनों पर समेटकर 82 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk