-सूबे की पर्यटन मंत्री ने सपा-बसपा व कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर हुई गंभीर, बोलीं, भ्रष्टाचार करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

दिनों दिन लोकप्रिय हो रहे पीएम मोदी से विपक्षी इतना घबरा गए हैं कि अकेले सामना नहीं कर पा रहे। एक दूसरे के दामन पर कभी कीचड़ उछालने वाले सपा-बसपा व कांग्रेस आज एक हुए हैं। एक बार फिर देश की जनता 2019 में अपने मतों से इन्हें ढहाएगी। उक्त बातें सूबे की कैबिनेट पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को मीडिया से कहीं। एक दिवसीय दौरे पर आई सूबे की पर्यटन मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर के लिए हुई भवनों की रजिस्ट्री के बाद लोगों द्वारा भयादोहन कर के रुपये मांगे जाने के सवाल को गंभीरता से लिया, बोलीं कि भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। यदि कोई ऐसा कृत्य कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। खुद इस मामले में डीएम से बात करूंगी।

इंस्पेक्शन कर लगाई फटकार

पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने परेड कोठी स्थित पर्यटन विभाग के टूरिस्ट बंगला का इंस्पेक्शन किया और खामियों पर फटकार भी लगाई। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग बनारस में जमीन खरीदने जा रहा है। मनोरंजन, योग को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर से लोग आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं, पर्यटन मंत्री ने मलदहिया स्थित मलिन बस्ती व क्षेत्रीय नागरिक डॉ। अशोक सिंह के आवासीय परिसर में अपने पिता व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की याद में पौधरोपण किया।