- बोले सिंचाई मंत्री, नदियों के बहाव क्षेत्र को रोकने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

सूबे के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में विलुप्त हो रहीं वरुणा, गोमती, अरेल, स्त्रोत, सई, तमसा, मनोरमा, आमी समेत आठ नदियों को पुनर्जीवित किए जाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जन सहयोग से गोमती नदी की 48 किलोमीटर खोदाई का कार्य हो चुका है। बनारस में वरुणा चैनलाइजेशन कार्य तेज हो गया है। नदियों के बहाव (कैचमेंट एरिया) क्षेत्र को रोकने वालों व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस बाबत डीएम और एसएसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

तैयार की कृत्रिम बारिश की विधि

सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूखाग्रस्त जिलों में हेलीकाप्टर से खेतों की सिंचाई की जाएगी। कानपुर आईआईटी ने कृत्रिम बारिश से सिंचाई करने की विधि को साढ़े पांच करोड़ रुपये में तैयार किया है। पहले बुंदेलखंड और बाद में मिर्जापुर में सिंचाई की तैयारी चल रही है। इस दौरान एमएलसी केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ। अवधेश सिंह, नीलरतन पटेल नीलू, सुरेन्द्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।