अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

फ्लोरिडा के एक कोर्ट ने आरजे रेनॉल्ड्स टौबेको कंपनी पर लगभग 14 खरब रुपये का जुर्माना लगाया है. फ्लोरिडा की हिस्ट्री में यह अब तक का सबसे बड़ा क्षतिपूर्ति आदेश है. सिंथिया नामक महिला ने अपने पति की सिगरेट पीने की वजह से मौत होने के कारण सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर केस किया था. इस केस का आधार सिगरेट पैकेट पर तंबाकु सेवन से होने वाले नुकसानों को लेकर चेतावनी ना देना है.

लंग केंसर से हुई मौत

अपनी दलील में सिंथिया ने कोर्ट को बताया कि उसका पति माइकल जॉनसन 13 साल की उम्र से आरजे रेनॉल्ड्स टौबेका कंपनी की सिगरेट पी रहा था. गौरतलब है कि माइकल जेक्सन एक दिन में लगभग 20 सिगरेट पीता था. इससे 36 साल के माइकल की 1996 में लंग केंसर से मौत हो गई. सिंथिया ने कहा कि सिगरेट कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट में हैल्थ को होने वाले नुकसान और इसकी लत डालने वाली बात से अवगत नही कराया था. सिंथिया का पति एक होटल में शटलर बस चलाता था. सिंथिया ने कहा कि उसके पति ने चाह कर भी सिगरेट नही छोड़ पाई और अपने अंतिम दिनों तक सिगरेट पीता रहा.

कंपनी करेगी उच्च अदालत में अपील

इस फैसले के खिलाफ आरजे रेनॉल्ड्स टौबेको कंपनी उच्च अदालत में अपील करेगी. हालांकि यह आदेश दुनिया भर की सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के लिए एक सबक की तरह काम करेगा. इस फैसले से सिंथिया और उसके वकील ने खुशी जताई.

International News inextlive from World News Desk