लोकसभा में शुक्रवार को एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. हुआ कुछ यूं कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को स्पीकर की सीट के ठीक सामने फ्रंट रो में निर्धारित जगह पर सोते हुए पाया गया. यह तब हुआ जब सुबह क्वेश्चन ऑवर के दौरान जब नेशनल मिनरल पॉलिसी से रिलेटेड क्वेश्चन पूछे जा रहे थे. उसी वक्त लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने लालू प्रसाद को अपनी जगह नर सोते पाया. स्पीकर ने लालू की पिछली सीट पर बैठे महाराजगंज से राजद मेंबर उमाशंकर सिंह से कहा कि उमाशंकर जी, उन्हें (लालू प्रसाद) को उठा दीजिए. इसके बाद उमाशंकर सिंह ने लालू की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें जगाया.

शरद यादव ने ली चुटकी
किसी जमाने में लालू यादव के मित्र रहे जनता दल (यू) के लीडर शरद यादव ने उनकी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि वह 15 साल तक बिहार में सोते रहे. अब वह पार्लियामेंट में आराम फरमा रहे हैं. वह थक गए हैं. गौरतलब है कि बिहार में 15 सालों तक शासन करने के बाद आरजेडी 2005 के इलेक्शंस में जनता दल (यू)-बीजेपी कोलिशन से हारकर सत्ता से बाहर हो गई थी.

National News inextlive from India News Desk