सिक्योरिटी की गई टाइट
इधर, रांची के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए चुटिया थाना, जीआरपी और आरपीएफ को लगाया गया है। मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है। दूसरी ओर रिम्स की सुरक्षा में बरियातू थाना की पुलिस के अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, बरियातू इंस्पेक्टर अजय कुमार केशरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

रिम्स लाए जाएंगे राजद सुप्रीमो
जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने कहा लालू को जेल प्रशासन की ओर से इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था। रिम्स ने स्थिति को समझते हुए एम्स रेफर किया था। अब लालू रिम्स पहुंचेंगे। यदि एम्स रेफर करने वाला मेडिकल बोर्ड उन्हें जेल में रहने के लिए फिट घोषित करता है तो उन्हें जेल लाया जा सकता है। जेल प्रशासन के अनुसार लालू से मिलने का दिन पूर्व की तरह गुरुवार ही होगा। तीन मई को लालू से तीन लोग मिल सकेंगे।

रेल में पूरे रास्ते लेते रहे दवाई
लालू रांची लौटने के दौरान रात के समय रोटी-दाल खाए। शाम के समय नाश्ते में उन्हें बिस्किट और सोनपापड़ी दी गई। इससे पहले जूस पिलाया गया। बादाम खाते रहे। समय-समय पर कॉफी भी दिया गया। रात के खाने के बाद भोला यादव ने उन्हें रात के नौ बजे दवाइयां खिलाई।