RANCHI:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लाभुक फ्0 अप्रैल तक निर्माण काम शुरू नहीं कराएंगे, उनका स्वीकृत आवास कैंसिल कर दिया जाएगा। वहीं भविष्य में निगम स्तर से किसी भी सरकारी आवासीय योजनाओं के लाभ से भी ऐसे लोग वंचित कर दिए जाएंगे। नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने इस बाबत एक नोटिस भी जारी कर दिया है। ऐसे में पीएमएवाइ के लाभुक फ्0 अप्रैल तक हर हाल में आवास के लिए नींव की खुदाई कर लें। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव आफिसर रामकृष्ण कुमार ने बताया कि वर्टिकल ब् के लाभुकों को पीएमएवाइ के तहत आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं। लेकिन कई लोगों ने अब तक काम शुरू नहीं कराया है। ऐसे में उन्हें काम शुरू कराने को कहा गया है। अगर वे लोग काम शुरू नहीं कराते हैं, तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।

रिम्स ओंकोलॉजी की सभी लिफ्ट खराब

रिम्स में ओंकोलॉजी डिपार्टमेंट की सभी लिफ्ट खराब हो गई हैं। तीन लिफ्ट तो कई दिनों से बंद पड़ीं हैं। वहीं सोमवार को काम कर रही एकमात्र लिफ्ट ने भी जवाब दे दिया है। बार-बार यह लिफ्ट अटक जाती है। ऐसे में ओंकोलॉजी के मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी इस वजह से परेशान है। रिम्स की सुपरस्पेशियलिटी विंग में लिफ्ट की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। लेकिन इसे लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है। बताते चलें कि ओंकोलॉजी विंग में चार लिफ्ट लगी हुई हैं।