RANCHI: राजधानी के जयपाल सिंह स्टेडियम में वेंडर्स मार्केट बनकर तैयार हो चुका है। जिसे अगले महीने से चालू करने को लेकर रांची नगर निगम का मार्केट डिपार्टमेंट रेस हो गया है। लेकिन मार्केट में दुकान लेना आसान नहीं होगा। ऊंची बोली लगाने वाले दुकानदारों को ही दुकानों का आवंटन किया जाएगा। नीलामी की प्रक्रिया भी इस महीने से अगस्त सेकेंड वीक तक पूरी कर लेनी है। इसके बाद ही वे मार्केट में अपनी दुकान चला सकेंगे। वहीं 100 दुकानों का आवंटन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।

40 करोड़ का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

जयपाल सिंह स्टेडियम के पास बना वेंडर्स मार्केट कांप्लेक्स सभी सुविधाओं से लैस है। इसके निर्माण में 40 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस कांप्लेक्स में छोटी-बड़ी सभी दुकानों को मिलाकर 639 दुकानें हैं। जिसमें छोटी 480 दुकानें है। जो 80 से 100 स्क्वायरफीट एरिया में बनी हैं। वहीं 150 -220 स्क्वायर फीट की 110 दुकानें बनाई गई हैं। थर्ड फ्लोर पर 1000 से 1520 स्क्वायर फीट के 23 कमरे हैं, जो गोदाम बनाने के लिए दिए जाएंगे।

5901 फुटपाथ दुकानदार हैं राजधानी

सिटी में फुटपाथ दुकान लगाने वालों का सर्वे एजेंसी से कराया गया था। जिसमें 5901 दुकानदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इसमें से 100 दुकानें लॉटरी के माध्यम से आवंटित की जाएंगी। वहीं बाकी की दुकानें बोली लगाकर नीलाम की जाएंगी। जहां सभी दुकानों की एक मिनिमम राशि रखी जाएगी।

एक नजर में मार्केट

-चढ्डा एसोसिएट ने तैयार किया है नक्शा

-अगस्त 2016 में शुरू हुआ था काम

-जुलाई 2018 तक का दिया गया था समय

-कांप्लेक्स का एरिया तीन लाख स्क्वायर फीट

-बेसमेंट में 190 व्हीकल की होगी पार्किग

-250 टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था

-ग्राउंड और फ‌र्स्ट फ्लोर पर 480 दुकानें

-हर वेंडर को 80 से 100 स्क्वायरफीट का प्लेटफार्म

-हर प्लेटफार्म के नीचे एक स्टोरेज स्पेस

-हर फ्लोर पर पीने के पानी की व्यवस्था

-रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस है मार्केट

-6 इंच के 600 फीट की दो बोरिंग

-सेकेंड फ्लोर में 150 -220 स्क्वायर फीट की 110 दुकान

-थर्ड फ्लोर पर 1000 से 1520 स्क्वायर फीट के 23 कमरे

-फोर्थ फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल, मैरेज हॉल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट

-कांप्लेक्स में लिफ्ट और सीढि़यों की है व्यवस्था

-फायर से निपटने के लिए है पूरी व्यवस्था