RANCHI : नगर निगम मटन-चिकन की दुकानों को न्यू लाइसेंस जारी करेगी। इसके लिए रूल्स एंड रेगुलेशंस बनाए जा रहे हैं। इसे बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। यहां से अप्रूवल मिलने के बाद मीट-चिकेन की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। हालांकि, लाइसेंस की फी कितनी होगी, इसपर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले, निगम की ओर से पहले जारी किए गए सभी लाइसेंस रद कर दिए गए हैं।

बंद हो गए हैं बूचड़खाने

राज्य सरकार के फरमान के बाद से ही राजधानी में सारे अवैध बूचड़खाने बंद कर दिए गए हैं। साथ ही मीट-चिकेन की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, नगर निगम द्वारा पहले जिन पचास से ज्यादा लोगों को मीट-चिकेन की दुकान का लाइसेंस जारी किया गया था, उसे भी त्वरित प्रभाव से रद कर दिया गया है। ऐसे में अब सभी दुकानदारों को नए सिरे से मीट-चिकेन की दुकान के लिए आवेदन करना होगा।

स्लॉटर हाउस बनाने का चल रहा काम

मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि कांके में स्लाटर हाउस बनाने का काम चल रहा है। अधिकारियों को जल्द से जल्द कंस्ट्रक्शन पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मीट-चिकेन की बिक्री की व्यवस्था भी स्लाटर हाउस में की जाएगी।