28 नंवबर को मिली थी धमकी

थर्सडे को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि, 28 नवंबर को पलटन बाजार के 'ड्रीम एंड क्रीमÓ आइसक्रीम पार्लर के मालिक रोहन गुप्ता के मोबाइल पर एक ही नंबर से दो बार कॉल कर रंगदारी मांगी गई थी। दोनों बार अलग-अलग व्यक्तियों ने फोन किया। रंगदारी नहीं देने पर पार्लर संचालक को दुकान के अंदर आकर गोली मारने की धमकी दी। परिवार के दो सदस्यों की पहले हो चुकी हत्या के बाद गुप्ता ने गुप्त तरीके से इस बात की जानकारी कप्तान को दी। जिसके बाद उन्हें एक गनर भी उपलब्ध कराया गया।

एसपी सिटी कर रहे थे टीम को लीड

कप्तान केवल खुराना ने एसपी सिटी नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया, जिसमें सिटी कोतवाली के पुलिस कर्मी भी शामिल थे। जांच के दौरान पता लगा कि, जिस नंबर से धमकी आई थी, वह गुडग़ांव निवासी हरीश जैन की आईडी पर लिया गया है। गुडग़ांव पहुंचने पर एड्रेस फेक निकला। जांच में पुलिस को पता लगा कि नंबर 27 और 28 नवंबर को हरीश वर्मा निवासी पटेल नगर मार्केट गुडग़ांव के पास था। पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया। वेडनसडे नाइट में टीम को अहम जानकारी मिली कि हरीश रंगदारी के रुपये लेने दून में मौजूद है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मैनेजर निकला मास्टर माइंड

हरीश के साथ की गई पूछताछ में पता लगा कि रंगदारी मांगने के पूरे गेम प्लान का मास्टर-माइंड पार्लर का मैनेजर प्रमोद त्यागी निवासी थाना निवाड़ी जिला गाजियाबाद है। इस काम में राकेश त्यागी निवासी झटीकरा दिल्ली ने उसका साथ दिया। टीम ने प्रमोद को उसके साथी राकेश को हर्रावाला स्थित प्रमोद के घर से रात के समय गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि, प्रमोद ने करीब चार माह पूर्व साजिश रची और अपने मित्र राकेश को  प्लान में शामिल किया। जिसने सोनीपत निवासी अपने मित्र कुलदीप को एक फर्जी आइडी का सिमकार्ड व मोबाइल लाने का काम सौंपा। जिसके बाद रोहन गुप्ता को धमकी दी गई।

पिता-ताऊ की हो चुकी है हत्या

दरअसल, व्यापारी रोहन गुप्ता को निशाना बनाने के पीछे वजह यह थी कि  उनके पिता और ताऊ की दिसंबर-1995 में दिनदहाड़े दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान शातिर क्रिमिनल नफीस कालिया का नाम सामने आया था। वारदात को रंगदारी से जोड़कर देखा गया। गुप्ता परिवार उन दिनों कपड़े की दुकान चलाता था। रोहन के दिमाग में लंबे समय बाद भी उस घटना की तस्वीरें आज भी ताजा थी जिसका फायदा मैनेजर प्रमोद ने उठाया। सभी आरोपियों पर गैैंगेस्टर एक्ट के तहत भी एक्शन लिया जा रहा है। राकेश दिल्ली का कुख्यात बदमाश है और उस पर कई मामले भी दर्ज हैैं।