बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और पुल के नीचे बैठे आठ लोगों को कुचलते हुए एमएलसी कुमारी ज्योति के आवास की बाउंड्री भी तोड़ दी। इलाज के दौरान एक महिला और आठ साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है, जबकि शिया मुणी और छुटकी की मौत हो गई।

जमकर हुआ बवाल

इस घटना के बाद पुल के नीचे रहने वाले नट परिवार के लोगों ने सड़क ब्लॉक कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बांस और बल्ले से पूरा इलाका जाम किया। एएसपी सचिवालय सत्यवीर सिंह एसडीओ मकसूद आलम ने पहुंचकर लोगों को समझाया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुए। एक ठेला चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अन्य घायलों में राहुल, सोनू शामिल है। बस फुलवारी शरीफ जा रही थी। गुस्साए लोगों ने बस का शीशा फोड़ दिया।