- हादसे में महिला की डेढ़ वर्षीय बेटी हुई घायल

- पुलिस ने शव का पंचनामा 5ारकर मोर्चरी में र2ावाया

DEHRADUN: वन विकास निगम की मारखमग्रांट ग्राम सभा के धर्मूचक स्थित खनिज लाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी घायल हो गई। बच्ची को डोईवाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

बच्ची सहित ट्रैक्टर टॉली से गिरी महिला

डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत वन विकास निगम की धर्मूचक लाट के इंचार्ज व अनुभाग अधिकारी राजकुमार ने बताया कि शनिवार सुबह मंजू (25) पत्नी पूर्ण सिंह निवासी ग्राम कौशलपुरी थाना हथरौली अलीगढ़ उलर प्रदेश हाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला अपनी बच्ची के साथ ट्रैक्टर में बैठकर खनिज चुगान के लिए जा रही थी। इस दौरान मंजू बच्ची सहित झटका लगने से नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गई। जिससे मंजू की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी बच्ची डेढ़ वर्षीय काजल घायल हो गई। जिसे डोईवाला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डोईवाला कोतवाली के उप निरीक्षक विनीता बेलवाल ने बताया कि घायल बच्ची को डोईवाला हॉस्पिटल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। महिला श्रमिक की मौत के चलते वन विकास निगम की धर्मूचक सौंग नदी स्थित खनिज लाट पर कार्य शाम तक बंद रहा।