सावड़ा बाजार से सौ मीटर पहले खाई में जा गिरी यूटिलिटी

TYUNI: तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोटी-कनासर से सावड़ा की और जा रही यूटिलिटी सावड़ा बाजार से सौ मीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में यूटिलिटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

खाई में गिरी यूटिलिटी

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार शाम को चकराता ब्लॉक के सुदूरवर्ती कोटी-कनासर गांव से यूटिलिटी सावड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान चकराता- मसूरी-त्यूणी हाईवे पर सावड़ा बाजार से पहले यूटिलिटी अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक एवं स्वामी किशन क्षेत्री (38) पुत्र मनबहादुर निवासी सावड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और खाई में फंसे चालक के शव को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना के बाद प्रभारी नायब तहसीलदार पूरण सिंह तोमर व राजस्व निरीक्षक भोपाल दास राजस्व टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। प्रभारी नायब तहसीलदार पूरण सिंह तोमर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक के अलावा अन्य कोई नहीं था।