- हादसे में यूटिलिटी सवार 3 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

KALSI: विकासनगर से जौनसार क्षेत्र के कुन्ना-म्यूंडा गांव जा रही यूटिलिटी लखवाड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार नेपाली मूल के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है।

सौ मीटर गहरी खाई गिरी यूटिलिटी

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात को जौनसार के कुन्ना-म्यूंडा निवासी कुछ लोग विकासनगर बाजार से खरीदारी कर यूटिलिटी से वापस गांव जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर कालसी से कुछ दूर लखवाड़ बैंड के पास यूटिलिटी अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार नेपाली मूल के जय बहादुर (41) पुत्र नारायण हाल निवास कुन्ना-चकराता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार तीन अन्य लोग भगत सिंह व बबलू निवासी म्यूंडा-चकराता और प्रेम निवासी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष कालसी ऋतुराज सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने की वजह से पुलिस टीम ने टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 के जरिये सीएचसी विकासनगर पहुंचाया। पुलिस टीम ने गुरुवार को विकासनगर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।