- हरिद्वार बाईपास मार्ग पर रविवार देर शाम हुआ हादसा - पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया, शवों को पीएम के लिए भेजा DEHRADUN: दून में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो सड़क हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जबकि एक हादसे में पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बस को किया सीज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को देर शाम स्कूटी सवार युवक-युवती आईएसबीटी से हरिद्वार रोड की ओर जा रहे थे। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बस चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि युवक की शिनाख्त चिनार बसर (ख्ख्) पुत्र मच्छी बसर निवासी ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश के रूप में हुई है। युवक उत्तराखंड कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल, सेवला खुर्द में बीएससी एग्रीकल्चर फ‌र्स्ट ईयर का छात्र था। जबकि, युवती की शिनाख्त ग्याति सुम्पी निवासी ईटानगर, अरूणाचल प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है।