- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे के कोर कॉलेज के पास हुआ हादसा, तीन गंभीर घायल

BAHADRABAD: दिल्ली-हरिद्वारहाईवे पर कोर कॉलेज के पास एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे में गुरुग्राम से हरिद्वार लौट रहे रामानंद आश्रम के परमाध्यक्ष समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुल से टकराकर नदी में गिरी कार

शनिवार देर रात रामानंद आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत भगवानदास कार से अपने कुछ अनुयायियों के साथ गुरुग्राम से हरिद्वार स्थित आश्रम लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर जब कार कोर कॉलेज के पास पहुंची तो नदी के पुल पर मोड़ होने से चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत भगवानदास महाराज (61 वर्ष) पुत्र रामकुमार दास और उनके भगत रुपेंद्र गोस्वामी (60 वर्ष) पुत्र एमएल गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार उनके अनुयायी महेश पंत पुत्र जयदेव पंत, हरेंद्र दास पुत्र वृंदानंद बिहारीदास निवासी रामानन्द आश्रम श्रवणनाथ नगर हरिद्वार, विमलेश गोस्वामी पुत्र मुनेश्वर गोस्वामी निवासी गुरुग्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जौलीग्रांट रेफर कर दिया। सीओ कनखल मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।