छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: गम्हरिया में बेकाबू ट्रेलर ने डीएसई ऑफिस (ईस्ट सिंहभूम) में कार्यरत कर्मी को कुचल डाला। हादसा बुधवार की सुबह हुआ। जानकारी के मुताबिक डीएसई ऑफिस में कंट्रेक्ट पर कार्यरत तारापद पाल बुधवार की सुबह अपने धतकीडीह (गम्हरिया) स्थित घर से अपनी बाइक से ऑफिस आ रहे थे। रास्ते में सुधा डेयरी के पास ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद उन्हें आनन-फानन एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 20 साल से थे कार्यरत तारापद पाल पिछले 20 साल से जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) कार्यालय में अनुबंध पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। बहरहाल, बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना के बाद गम्हरिया पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। उधर मौत की सूचना पाकर शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारी एमजीएम अस्पताल पहुंच गए। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह समेत शिक्षा विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान जेईपी कर्मियों ने तारा पद को मुआवजा देने की भी मांग की। मुआवजा और नौकरी देने की मांग झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव शरण ने तारापद पाल की मौत के बाद शिक्षा विभाग से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। साथ ही उनके आश्रितों को नौकरी दिए जाने की भी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि गु्रप इंश्योरेंस का समझौता होने के बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। इससे अब जेईपी के कर्मी चिंतित हैं।