JAMSHEDPUR: मानगो बिग बाजार से कुछ कदम पर ट्रेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार अनिल टुडू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्‍‌नी सीमा टुडू और और दो महिलाएं बाल-बाल बच गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। मृतक कुमरूम बस्ती निवासी मजदूर था। लोगों ने दुर्घटना के विरोध और मृतक के आश्रितों को मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। इससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर मानगो इंस्पेक्टर अरुण कुमार महाथा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तत्काल सरकारी मुआवजा राशि 20 हजार दिए जाने और सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया इसके बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।

मौके पर ही मौत

अनिल टुडू अपनी पत्नी सीमा टुडू और दो महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए साइकिल लेकर पैदल डिमना रोड स्थित रिश्तेदार के घर जा रहा था। पारडीह की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रेलर की पिछले चक्के की चपेट में वह आ गया। उसका सिर कुचल गया। मांस के लोथडे निकल आए। उसकी मौत हो गई। आंख के सामने पति की मौत पर सीमा टुडू का रो-रोकर बुरा हाल था। कुमरूम बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे। सड़क जाम कर दिया। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की ओर से मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद लोग सड़क से हटे।