-बरात लेकर जा रहे थे, मातम में बदली खुशियां

BAREILLY: शेरगढ़ के दमखोदा में बड़ा हादसा हो गया। यहां बारात लेकर जा रही कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में गिर गई, जिसमें दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे के पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

ट्यूजडे को थी शादी

दमखोदा निवासी नत्थूलाल वर्मा (55) के बेटे अनिल की शादी ट्यूजडे को थी। सभी बाराती कार और बस से पीलीभीत के गांव मझौला निवासी प्रेम प्रकाश के घर जा रहे थे। शाम को गांव से कुछ दूरी पर बरातियों से भरी बस खराब हो गई तो सभी सड़क किनारे खड़े हो गए। इतने में एक बाइक सवार तेजी से आया। उसने दूल्हा के भाई राजू वर्मा तथा बराती गुड्डू गंगवार को टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। जानकारी मिली तो दूल्हा के पिता नत्थू लाल ने बरात में शामिल बोलेरो को तुरंत बुलाया और दोनों घायलों को इलाज के लिए बरेली ले गए। कुछ ही देर में वह बरेली से वापस घर पहुंचे। चंद मिनट रुककर उसी बोलेरो से बेटे की शादी में शामिल होने के लिए निकल पड़े। वह गांव के पास नहर वाले रास्ते से जा रहे थे, इतने में बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वह शारदा नदी में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के पिता नत्थू लाल वर्मा की मौत हो गई। चालक अहमद अंसारी गाड़ी छोड़कर भाग गया। वेडनसडे सुबह रिछा पुलिस ने शव नहर से निकाला।