- ट्रैक्टर सवार दो मजदूरों की मौत, कई बाराती भी हुए घायल

बरेली:

धनेटा-शीशगढ़ रोड पर सैटरडे रात बारातियों से भरी बस सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में टै्रक्टर पर बैठे दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई बाराती भी घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। सड़क पर ट्रॉली पलटने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने घायलों और वाहनों में फंसे लोगों ने निकालकर हॉस्पिटल भेज दिया।

रात आठ बजे हुआ हादसा

धनेटा गांव से बारात लेकर आ रही बस की बिलसा गांव के निकट शीशगढ़ से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की भिंड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे के दौरान ट्राली में बैठे दो मजदूरों उसी में दब गए, राहगीरों ने ट्रॉली सीधी की तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर एसओ शीशगढ़ श्याम सिंह यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड पर एक मोबाइल मिला। जिस पर मजदूर का नाम अनूप यादव पुत्र किशन सिंह यादव निवासी ग्राम धनेली (रामपुर) और दूसरे मजदूर का नाम विक्की पुत्र दर्शन सिंह निवासी धनेली (मिलक )रामपुर था। बस के घायलों ने बताया कि जयपाल मौर्य के बेटे राजीव की बारात अहरो रामपुर जा रही थी। पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजकर रास्ते से दोनों वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।