-क्रिकेट खेलने जा रहे थे सभी, बाकी घायल हॉस्पिटल में एडमिट

ALLAHABAD: उतरांव थाना एरिया के हंडिया-कोखराज हाइवे पर चका गांव के पास शनिवार दोपहर खिलाडि़यों से भरी जाइलो पलट गई। इसमें एक की मौत हो गई जबकि बाकी के 11 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाहाबाद शहर के हॉस्पिटल्स में एडमिट करवाया गया है। जाइलो में सवार सभी युवक उतरांव के ही दमगड़ा गांव क्रिकेट खेलने जा रहे थे।

अनियंत्रित होकर पलटी थी जाइलो

जाइलो में उतरांव थाना एरिया के मकसुदना गांव के योगेश यादव (28), करीम (16), अंकुश शुक्ला (20), धर्मेद्र यादव (23), राहुल पांडेय (22), गोपाल यादव (18), किशन यादव (16), विमलेश यादव (18), अतीश यादव (15), भल्लू (18), प्रियांशु (19), तिल्लू पटेल (19) आदि सवार थे। जाइलो को योगेश चला रहा था। योगेश दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है और छुट्टी पर घर आया हुआ था। सभी को दमगड़ा में क्रिकेट मैच खेलने जाना था। जाइलो जैसे ही चका गांव के पास पहुंची हाइवे के सर्विस लेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जाइलो तीन बार पलटी। तुरंत ग्रामीण जुट गए और घायलों को बाहर निकाला गया। करीम को पास के ही प्राइमरी हेल्थ सेंटर भेजा गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। योगेश व अंकुर को सीरियस चोटें आई हैं। बाकी की हालत खतरे के बाहर बताई गई है। हालांकि सभी अभी हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं।