- पुलिस ने घायल युवक को ऋषिकेश एम्स में कराया भर्ती

- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

DEHRADUN: ऋषिकेश से रायवाला की ओर जाते हुए एक दुपहिया वाहन उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गया। हादसे में दुपहिया वाहन में सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

सत्यनारायण मंदिर के पास हुआ हादसा

घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे थाना रायवाला क्षेत्र में देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर सत्यनारायण मंदिर के पास की है। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि रायवाला से ऋषिकेश जाते समय एक बुलेट बाइक किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर गिर गई। इस दौरान बुलेट के पीछे बैठी परवीन (27 वर्ष) पत्नी सतीश रोडवेज की बस के पिछले टायर के नीचे कुचल गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुलेट चला रहे युवक का नाम प्रशांत ओला है उसे भी गम्भीर चोटें आई हैं। मृतक परवीन घायल प्रशांत ओला की मौसी की लड़की है। दोनों ही लोग रायवाला छावनी में रहते हैं। परवीन के पति सतीश रायवाला छावनी में भारतीय सेना में कार्यरत हैं। घायल प्रशांत ओला (22 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अजमेरी पुल पोस्ट करोड़ा अलवर राजस्थान भी रायवाला छावनी में भारतीय सेना में कार्यरत है। रायवाला छावनी में सेना पुलिस को भी घटना की सूचना दी गयी है। घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया।